होम मनोरंजन जॉगिंग करते शादी के लिए पहुँच नुपुर शिखरे

जॉगिंग करते शादी के लिए पहुँच नुपुर शिखरे

786
0

आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान बीते दिन नुपुर शिखरे के रंग में रंग गई. आयरा ने मंगलवार की शाम अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ रेजिस्टर्ड मैरिज की. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे. इसके अलावा करीबी दोस्त भी नजर आए. शादी में हर शख्स मराठी स्टाइल में सजा धजा नजर आया. आयरा ने भी मराठी ट्रेडिशनल आउटफिट से प्रेरित होकर ही अपनी वेडिंग ड्रेस रखी थी, लेकिन आमिर के दामाद का अलग ही स्टाइल देखने को मिला. बिना किसी बैंड-बाजे के वो ऐसे दौड़ लगाते शादी करने पहुंचे, मानो जिम जा रहे हों. जी हां, नुपुर शिखरे की शादी के मंडप में पहुंचने वाली इस दौड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए हैं.

आमिर खान की लाडली आयरा का स्टाइल ही नहीं, उनके पति नुपुर शिखरे का स्टाइल भी एकदम जुदा रहा. नुपुर शिखरे सैंडो और शॉर्ट्स पहने अपने घर से वेडिंग वेन्यू तक दौड़ लगाते नजर आए. इस दौरान उनके दोस्त यानी बाराती भी उनके साथ उन्हीं के स्टाइल में जॉगिंग करते हुए शादी के लिए पहुंचे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शादी से पहले 8 किलोमीटर की दौड़ लगाई. इस जॉगिंग आउटफिट में ही उन्होंने शादी भी कर ली. बताया जा रहा है कि वो शादी करने के लिए लेट पहुंचे थे. ऐसे में उनके पास कपड़े बदलने को टाइम नहीं था, ऐसे में उन्होंने बिना कपड़े बदले ही पहले रजिस्टर्ड मैरिज को और फिर अपने कपड़े बदले. 

शादी के बाद उन्हें गहरे नीले रंग की शेरवानी पहने देखा गया. आयरा और नुपुर साथ में काफी खुश नजर आए. दोनों की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आई थी. वैसे आयरा और नुपुर की शादी अपने इसी अलग स्टाइल के चलते यादगार बन गई है. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस हैरान हैं. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि ये किस तरह की शादी है. एक शख्स ने कमेंट्स में लिखा, ‘ये शादी है मजाक.’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘शादी से पहले इसे इतना टाइम मिल गया कि ये जॉगिंग करलें.’ इसके अलावा कई और फनी कमेंट्स सामने आए हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें