होम मनोरंजन नुरसत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का मोशन पोस्टर जारी, लोगों...

नुरसत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का मोशन पोस्टर जारी, लोगों को आ रहा पसंद

481
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर है। नुसरत ने गुरुवार को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) का मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है। 

‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने लिखा, ‘एक वुमनिया सब पर भारी, यह सूचना जनहित में जारी है’।

बता दें कि फिल्म को भानुशाली स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म को विनोद भानुशाली ने प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के लेखक राज शांडिल्य और निर्देशक जय बंटू सिंह हैं।

फिल्म में नुसरत काफी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं और उनके अलावा  अन्नू कपूर, अनुद ढाका और परितोष त्रिपाठी भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। कॉमेडी फिल्म ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari) की शूटिंग गुरुवार को मध्य प्रदेश के चंदेरी में शुरू कर दी गई। 

बता दें नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) इस फिल्म के अलावा अक्षय कुमार और जैकलीन के साथ राम सेतुस सनी कौशल के साथ ‘हुड़दंग’ में नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें – Rashmi Rocket का ट्रेलर जारी, यहाँ देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें