होम वायरल न्यूज़ आखिर क्यों माँग रही है नुसरत जहाँ आशीर्वाद

आखिर क्यों माँग रही है नुसरत जहाँ आशीर्वाद

506
0

पश्चिम बंगाल में टीएमसी से सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां बेटे के जन्म के बाद से एक्टर यश दासगुप्ता के साथ खूब समय गुजार रही हैं। बर्थडे पार्टी, दशहरा, कश्मीर ट्रिप और फिर दिवाली पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनको देखने के बाद बार-बार दोनों की शादी को लेकर सवाल उठे। उन्होंने एक बार फिर से यश दासगुप्ता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह दोनों मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। पहली तस्वीर को देखने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स फिर से दोनों की शादी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

नुसरत जहां ने क्या सच में यश दासगुप्ता के साथ ब्याह रचा लिया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि नुसरत के निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ उनकी शादी को भारत में अवैध बताने वाले दावे को कोलकाता कोर्ट के सही बताने के बाद उन्होंने एक बार फिर से यश दासगुप्ता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह दोनों मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। पहली तस्वीर को देखने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स और नुसरत के कुछ फैंस लगातार कॉमेंट कर इस बात की सच्चाई जानना चाहते हैं। हालांकि दोनों एक साथ फिर क्यों साथ हैं इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है।

नए रिश्ते को लेकर अब तक कोई अनाउंसमेंट नहीं

पश्चिम बंगाल में टीएमसी से सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां बेटे के जन्म के बाद से एक्टर यश दासगुप्ता के साथ खूब समय गुजार रही हैं। बर्थडे पार्टी, दशहरा, कश्मीर ट्रिप और फिर दिवाली पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिनको देखने के बाद बार-बार दोनों की शादी को लेकर सवाल उठे। इन तस्वीरों में नुसरत की मांग में सिंदूर भी देखा गया, लेकिन अपने इस रिश्ते को लेकर उन्होंने अब तक कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।

नुसरत जहां ने यश के साथ फोटो शेयर करके लिखा है- ‘हमें आशीर्वाद दीजिए’। अब आपको बताते हैं कि आशीर्वाद नुसरत ने क्यों मांगा है। दरअसल, अपनी और यश दासगुप्ता की तस्वीर के साथ उन्होंने दो अन्य तस्वीरों को और शेयर किया है। ये तस्वीरें दोनों की नई फिल्म के मुहूर्त की है, जिसका जिक्र नुसरत ने हैशटैग में किया है।

वहीं, यश दासगुप्ता ने भी मुहूर्त की फोटो शेयर करके फिल्म की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मेरी अगली फिल्म ‘मास्टरमोशाय अपनी किछू देखेनी’ का मुहूर्त। आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए।

नुसरत-निखिल की शादी को कोलकाता कोर्ट ने ठहराया अमान्य

आपको बता दें कि हाल ही में कोलकाता कोर्ट ने नुसरत-निखिल की शादी को अमान्य करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि इस कपल की कानूनन शादी हुई ही नहीं थी। शादी को अमान्य घोषित करते हुए कोर्ट ने कहा, ‘यह घोषित किया जाता है कि 19 जून 2019 को बोडरम तुर्की में वादी और प्रतिवादी के बीच हुआ कथित विवाह कानूनी रूप से वैध नहीं है। इस प्रकार मुकदमा का निपटारा किया जाता है।’

यह भी पढ़ें – हरियाणवी सिंगर ‘सपना चौधरी’ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, वादाखिलाफी के लगे आरोप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें