होम बॉलीवुड जानिए क्यों गुस्सा हुईं न्यासा देवगन

जानिए क्यों गुस्सा हुईं न्यासा देवगन

464
0

हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और काजोल की लाडली नीसा देवगन किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी हुई रहती हैं. बता दें कि वह हमेशा इंडस्ट्री के स्टार किड्स दोस्तों संग पार्टी करते हुए स्पॉट होती हैं, उनकी पार्टियों से सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल होते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब वह पार्टी से लौटीं और कार में बैठने लगीं तो पैपराजी ने उनके पीछे आना शुरू किया और न्यासा-न्यासा करके आवाज देने लगे. जिसके बाद नीसा पोज देने तो नहीं रुकीं लेकिन तंग आकर बोलीं मेरा नाम नीसा है.

इस वीडियो से एक बात तो पक्की हो गई है कि अजय देवगन की बेटी के नाम का उच्चारण न्यासा नहीं बल्कि नीसा है. इस वीडियो की एक और खासियत है कि नीसा एक बार फिर अपने क्लोज फ्रेंड ओरी संग नजर आई हैं. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओरी और नीसा एक होटल से बाहर आते हुए दिख रहे हैं. कई मीडिया रिपोट्स में ओरी और नीसा की दोस्ती पर रिलेशनिशप के कयास भी लगाए जाते हैं. लेकिन अब तक ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

इस वीडियो में एक बार फिर काजोल बेटी अपने चलने के अंदाज को देखने के ट्रोल के निशाने पर हैं. लोगों को उनका पैपराजी से बात करने का तरीका भी पसंद नहीं आ रहा है. लोग उन्हें नशे बता रहे हैं साथ ही एक बदमिजाज स्टार किड बोल रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें जान्हवी और सारा से कुछ सीखना चाहिए.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें