होम बॉलीवुड ओम राउत और मनोज मुंतशिर के बीच बढ़ा विवाद

ओम राउत और मनोज मुंतशिर के बीच बढ़ा विवाद

509
0

प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बीते 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म ने 100 करोड़ का आँकड़ा पहले ही दिन पार कर लिया था, लेकिन इस फिल्म के संवाद और सीन्स को लेकर इन दिनों हर तरफ काफी विवाद मचा हुआ है. 

इसी विवाद के बीच मनोज मुंतशिर का बयान लगातार सामने आ रहा है, जिसे देखकर उनके और डायरेक्टर ओम राउत के बीच की तकरार सबके सामने आ रही है.

मनोज मुंतशिर ‘आदिपुरुष’ के खराब डायलॉग्स को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वो इसे लेकर मीडिया में सफाई भी दे रहे हैं. मनोज मुंतशिर इंटरव्यूज के दौरान खराब डायलॉग्स का ठीकरा डायरेक्टर ओम राउत के सिर मड़ रहे हैं. 

उनका कहना है कि उन्होंने वैसे ही डायलॉग्स लिखे जैसे उन्हें डायरेक्टर ओम राउत ने लिखने को कहे थे. ऐसे में सारे सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए और वो किसी चीज के लिए जवाबदेह नहीं हैं. मनोज मुंतशिर के पल्ला झाड़ने वाली ये हरकत साफ जाहिर कर रही है कि उनके और ओम राउत के बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं. 

एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू के दौरान जब मुंतशिर से पूछा गया कि निर्माताओं को भगवान लक्ष्मण को विभीषण की पत्नी से संजीवनी बूटी के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले दृश्य को शामिल करने का विचार कैसे आया तो लेखक ने कहा कि कैरेक्टर और इतिहास से जुड़े सारे सवाल आपको डायरेक्टर ओम राउत से पूछने चाहिए. इसके आगे उन्होंने कहा, ‘कहानी और संवादों के बीच यही संबंध है… संवाद कहानियों के लिए लिखे जाते हैं और कहानी के बिना संवादों का कोई उद्देश्य नहीं है.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें