होम टेलीविजन ओरी ने किया करण को रोस्ट

ओरी ने किया करण को रोस्ट

1114
0

कॉफी विद करण का सीजन 8 खत्म होने वाला है. इस सीजन के सारे एपिसोड बहुत ही मजेदार रहे हैं. हर एपिसोड में सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते हुए नजर आए हैं. अब फिनाले एपिसोड में ओरी और चार इन्फ्लुएंसर्स आने वाले हैं. जहां ओरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते हुए नजर आए वहीं सारे इंफ्लुएंसर ने मिलकर करण जौहर को रोस्ट कर दिया. इंफ्लुएंसर से करण इतने परेशान हो गए कि वो अपना ही शो छोड़कर जाने के लिए तैयार हो गए. कॉफी विद करण 8 के फिनाले एपिसोड का प्रोमो आ गया है. इस प्रोमो के पहले हाफ में ओरी करण जौहर के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. ओरी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हैं. 

करण प्रोमो में ओरी से पूछते हैं कि क्या आप सिंगल हैं. तो इसके जवाब में ओरी कहते हैं कि मेरे पास पांच हैं. करण उसके बाद पूछते हैं कि क्या आप पांच लोगों को डेट कर रहे हैं. इसके जवाब में ओरी कहते हैं- मैं चीटर हूं. ओरी चीटर है. इतना ही नहीं वो अपने पार्टनर्स को मिनियन्स भी कहते हैं.

सेकंड हाफ में करण जौहर चार इंफ्लुएंसर से बात करते हुए नजर आते हैं. तन्मय भट करण से कहते हैं कि इस सीजन में आपने इतने फिल्टर लगा दिए कि इसका नाम फिल्टर कॉफी विद करण होना चाहिए था. जिसके बाद परेशान होकर करण कहते हैं मैं शो छोड़कर जा रहा हूं आप लोग संभालो.

कॉफी विद करण का आखिरी एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 18 जनवरी को स्ट्रीम होगा. शो में अभी तक दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान आ चुके हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें