होम मनोरंजन Oscar Awards 2021: यहाँ देखिए 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

Oscar Awards 2021: यहाँ देखिए 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

462
0
Oscars Awards 2021

सोमवार को फिल्मों के लिए सबसे बड़े पुरस्कार समारोह यानी ऑस्कर पुरस्कार (Oscars Awards 2021) की घोषणा कर दी गई। बता दें कि 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की लिस्ट 15 मार्च 2021 को जारी की गई है। 

इस बार की अवार्ड सेरेमनी (Oscars Awards 2021) इसलिए भी खास रही कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण समारोह को लॉस एंजेलिस में दो स्थानों – डॉल्बी थिएटर और यूनियन स्टेशन में आयोजित किया गया। बता दें कि 2001 से इस समारोह का आयोजन डॉल्बी थिएटर में होता रहा है।

वहीं, एक और खास बात है कि नोमैडलैंड फिल्म के लिए डायरेक्टर  क्लोइ चाओ को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला और 93 वर्षों के इतिहास में यह पुरस्कार हासिल करने वाली वह दूसरी महिला हैं।

यहाँ देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट – 

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- एनदर राउंड

बेस्ट निर्देशक- चुलू जौ, फिल्म- नोमाडलैंड

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- युह-जुंग यांग को मिनारी के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- डेनियल कलुइया को जुडास एंड ब्लैक मसीहा के लिए 

Oscars Awards 2021

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसेर्समीडट को मैंक के लिए 

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- सोल

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इफ एनीथिंग हैपेन आई लव यू

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- साउंड ऑफ मेटल के लिए मिकेल ईजी को 

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- फाइट फॉर यू (जूदास एंड द ब्लैक मसीहा)

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट- कोलेट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- टू डिस्टेंस स्ट्रेंजर

बेस्ट साउंड- साउंड ऑफ़ मेटल के लिए जेमी बक्श, निकोलस बेकर, फिलिप ब्लैड, कार्लोस कोर्टेस और मिशेल कॉटनटॉलन।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया अर्जुन और रकुल का गाना ‘जी नी करदा’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें