होम वायरल न्यूज़ फवाद खान ने यूं मनाया अपना जन्मदिन

फवाद खान ने यूं मनाया अपना जन्मदिन

391
0

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने अपने 40वें जन्मदिन को काफी अलग अंदाज में मनाया। फवाद खान ने पाकिस्तानी फिल्मों के जाने-माने सितारों के साथ दुबई के समुद्र में यॉट पर बर्थडे सेलिब्रेट किया। उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पसंद किए जा रहे हैं। फवाद खान के जन्मदिन का एक वीडियो उनके फैन क्लब ने शेयर किया है जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म का गाना ‘दिलबर मेरे’ बहुत ही मस्ती के साथ गा रहे हैं और हर कोई उन्हें चीयर भी कर रहा है।

बता दें कि फवाद खान पाकिस्‍तान के टॉप टीवी और फिल्‍म स्‍टार हैं। उन्होंने टीवी शो ‘हमसफर’ और ‘जिंदगी गुलजार है’ में काम किया है, और उनके अभिनय को खूब सराहा भी गया है। फवाद खान एक शानदार गायक भी हैं। उनकी फिल्म ‘खुदा के लिए’ पाकिस्तान की सबसे सफल फिल्मों से एक है। 

फवाद खान बॉलीवुड में भी खूब काम कर चुके हैं। वह आलिया भट्ट और सिद्धार्थ कपूर के साथ ‘कपूर ऐंड सन्‍स’ में काम कर चुके हैं। इसके अलावा करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आ चुके हैं। बता दें कि उन्हें ‘खूबसूरत’ के लिए फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट डेब्‍यू अवॉर्ड भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें