होम वायरल न्यूज़ घर में मृत पाई गईं बांग्ला टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे

घर में मृत पाई गईं बांग्ला टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे

488
0

बंगाल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस पल्लवी डे बीते दिन कोलकाता में अपने घर में मृत पाई गईं। बता दें कि वह किराए के घर में रहती थीं और उनकी मौत काफी रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है।

बता दें कि वह घर में अपने दोस्त शग्निक चक्रवर्ती के साथ रहती थीं। उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला और इसकी सूचना उनके दोस्त ने पुलिस को दी। शग्निक ने बताया कि वह रविवार को सुबह में सिगरेट खरीदने के लिए बाहर गए थे और जब वापस लौटे तो देख कि पल्लवी का शव पंखे से लटका हुआ है।

पुलिस ने पल्लवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसे लेकर एक जाँच अधिकारी ने कहा कि पहली नजर में यह केस आत्महत्या का लगता है। लेकिन आखिरी निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। मामले की जाँच शुरू हो गई है। 

बताया जा रहा है कि पल्लवी इसी साल 24 अप्रैल को इस घर में शिफ्ट हुई थीं। शग्निक भी शुरू से ही उनके साथ रह रहे थे। 

उनकी मौत पर बंग्ला टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है और इस घटना पर अपना गहरा दुख जताया है। 

पल्लवी डे ने ‘आमि सिराजेर बेगम’ और ‘मोन माने ना’ जैसे धारावाहिकों के जरिए लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें