होम बॉलीवुड पामेला चोपड़ा ने कहा इस दुनिया को अलविदा

पामेला चोपड़ा ने कहा इस दुनिया को अलविदा

425
0

महान दिवंगत फिल्म निर्माता और निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि वह एक लोकप्रिय गायिका और लेखिका भी थीं. उनकी मौत 74 वर्ष की उम्र में हुई है. 

बता दें कि पामेला और यश की शादी 1970 में हुई थी. हालांकि, दोनों में से किसी के लिए भी पहली नजर का प्यार नहीं था. उन्होंने याद किया कि उनके मिलन की बात शुरू होने से पहले वे कई बार एक दूसरे से मिल चुके थे. दोनों को शादी की बात चलाने के लिए पारिवारिक मित्र, अभिनेता रोमेश शर्मा ने पहल की थी. 

जब वह अपनी पहली गंभीर मुलाकात के बाद घर वापस आईं, तो उसके माता-पिता ने उससे पूछा कि यह कैसा रहा, और पामेला ने कहा, “ठीक हैं, कुछ खास नहीं है.” इसी तरह, यश ने अपने परिवार से कहा, “घंटी नहीं बजी, मतलब पामेला से मिलकर उन्हें कुछ खास नहीं लगा).”

पामेला ने कहा कि उन्होंने पहली बार एक-दूसरे को एक क्रिकेट मैच में देखा था, जहां यश चोपड़ा और उनके चचेरे भाई सामने कतार में बैठे थे. पामेला ने सोचा कि वह पूरे समय अपने सुंदर कजिन को देख रहे थे. लेकिन बाद में उन्होंने पैम को बताया कि वह चोरी-चोरी उन्हें देख रहे थे. वे एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में फिर से एक दूसरे से मिले, जहां पैम ने परफॉर्मेंस दी थी. यश उनकी आवाज से प्रभावित हुए और उनकी तारीफ की.

बता दें कि यश चोपड़ा ने साल 2012 में दुनिया को अलविदा कहा था. अंतिम फिल्म ‘जब तक है जान’ पर काम पूरा करने के बाद उनकी मृत्यु हो गई.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें