होम वायरल न्यूज़ पंचायत 2 का मजेदार ट्रेलर जारी

पंचायत 2 का मजेदार ट्रेलर जारी

420
0

अमेजन प्राइम वीडियो के लोकप्रिय शो ‘पंचायत’ को लोगों का काफी प्यार मिला था। इसी बीच निर्माताओं ने इस लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा के दूसरे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे लोगों का काफी प्यार मिल रहा है।

बता दें कि यह शो उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव पर आधारित है और ट्रेलर से साफ है कि दूसरा सीजन भी गांव के जीवन में गहराई से उतरता है और मुख्य किरदार अभिषेक के लिए नई चुनौतियां लाता है, जो इंजीनियर से पंचायत सचिव बने हैं।

ग्रामीण जीवन के रोजाना की परेशानियों को दिखाते हुए, ट्रेलर में अभिषेक की प्रधान यानी रघुबीर यादव, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के साथ की कहानी आगे बढ़ाई गई है। 

बता दें कि इस शो को दीपक कुमार मिश्रा निर्देशित कर रहे हैं। इसमें जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। 

इसे लेकर जितेन्द्र ने कहा कि खुद एक छोटे से शहर की सीमा के भीतर बढ़ते हुए, वह पहले दिन से ही किरदार अभिषेक की दुविधाओं और झिझक से जुड़ा महसूस कर सकते थे। हालांकि उनके लिए ग्रामीण जीवन में संक्रमण की एक बड़ी चुनौती थी।

बता दें कि ‘पंचायत 2’ को आगामी 20 मई को रिलीज किया जाएगा। इस शो में जितेंद्र कुमार के अलावा रघुवीर यादव और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें