होम बॉलीवुड ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी अपनी चुप्पी

‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी अपनी चुप्पी

666
0

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म के टीजर को हाल ही में जारी किया था, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर काफी विवाद मचा हुआ है. 

बता दें कि इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है, लेकिन फिर भी फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ‘ओएमजी 2’ का पहला गाना रिलीज हो गया है. वहीं अब पंकज त्रिपाठी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मंगलवार को पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं बस इतना ही कहूंगा कि कृपया इस बारे में जो लिखा जा रहा है, उस पर विश्वास न करें. 11 अगस्त को फिल्म रिलीज होने के बाद सभी भ्रम और अटकलें खत्म हो जाएगी. लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. एक्टर की बात से ये तो साफ हो गया है कि इस फिल्म की रिलीज से जुड़ी कोई बुरी खबर नहीं हैं.

मंगलवार को निर्माताओं ने ओएमजी 2 का एक नया गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ रिलीज किया, जिसमें कहानी की बेहतर झलक देखने को मिली. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से होगा. इससे पहले रणबीर कपूर की एनिमल भी इसी दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन पिछले महीने गदर 2 का टीजर रिलीज होने के बाद मेकर्स ने रिलीज टाल दी थी.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें