होम बॉलीवुड Sherdil: The Pilibhit Saga में नए अवतार में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

Sherdil: The Pilibhit Saga में नए अवतार में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी

518
0

फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी रियलिस्टिक एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। सभी को उनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। 

इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनकी अपकमिंग फिल्म Sherdil: The Pilibhit Saga का ऐलान हो गया है। यह फिल्म डार्क ह्यूमर से भरपूर होगी।

फिल्म को टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मैच कट प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। बता दें कि इस फिल्म के लेखक और निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी हैं। जिन्हें  ‘ऑटोग्राफ’ (2010), ‘जातिश्वर’ (2014), ‘राजकहिनी’ (2015) ‘छोटुष्कोन’ (2015), और ‘एक जे चिलो राजा’ (2019) जैसी फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

इस फिल्म में इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष, पर्यावरण का क्षरण जैसे मुद्दों के सहारे शहरीकरण के प्रतिकूल प्रभावों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में होंगी।

इस फिल्म को आगामी 24 जून को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर श्रीजीत ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ फिर से जुड़कर खुश हूं। मैं पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांवों में दुखद प्रथाओं की वास्तविक घटना से प्रेरित हुआ और मुझे पता था कि मुझे इस पर काम करना है। अपने परिवार को बचाने के लिए अपने जीवन का त्याग करने के लिए काफी साहस की जरूरत होती है। यह फिल्म इसी पर आधारित है।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें