होम मनोरंजन Parastree फिल्म का ट्रेलर जारी, जानिए क्या है कहानी

Parastree फिल्म का ट्रेलर जारी, जानिए क्या है कहानी

654
0

‘परस्त्री’ फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बता दें कि इस फिल्म को भारत और नेपाल के निर्माताओं द्वारा मिल कर अंजाम दिया जा रहा है. यह फिल्म 30 जून, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

बता दें कि यह इरोटिक फिल्म ‘परस्त्री’ पति-पत्नी के विवाहेत्तर संबंध, उससे पैदा होने वाली तमाम तरह की जटिलताओं, रिश्ते में मिलने वाले धोखे से लेकर ख़ूब-ख़राबे तक की दास्तां को बड़े ही रोमांचक ढंग से पेश करती है. इस फिल्म में मृत देहों के प्रति लोगों के आकर्षण को भी अनूठे ढंग से पेश किया गया है.

DS डिजिटल और नेन्दी क्रिएशन के तहत निर्मित इस फिल्म की निर्माता हैं शर्मीला पाण्डे जबकि इस फिल्म के सह-निर्माता पुष्पराज टी न्यौपाने हैं. फिल्म के लेखक है दीपेंद्र के खनाल और फिल्म के निर्देशन की कमान सूरज पाण्डे ने संभाली है. ‘परस्त्री’ में भारत और नेपाल दोनों फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं हैं. इस फिल्म में शिल्पा मास्के, कोशिश छेत्री और गौरव बिष्ट महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे. 

फिल्म का संगीत केके ब्रदर्स ने दिया है जबकि फिल्म के विभिन्न गानों को कुणाल गांजावाला, अमित मिश्रा और सोनल प्रधान ने अपनी-अपनी ख़ूबसूरत आवाजों से सजाया है. फिल्म के संगीत को B4U म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें