होम बॉलीवुड ‘शेरनी है तू… साइना नेहवाल है तेरा नाम’, परिणीति चोपड़ा की फिल्म...

‘शेरनी है तू… साइना नेहवाल है तेरा नाम’, परिणीति चोपड़ा की फिल्म साइना का ट्रेलर रिलीज

899
0
Parineeti Chopra

सोमवार को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अभिनीत ‘साइना’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और इसे अब तक 7.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। 2 मिनट 48 सेकेंड के ट्रेलर में न सिर्फ कई शानदार डायलॉग्स हैं, बल्कि सीन भी दिल को छू रहे हैं।

Parineeti Chopra

‘रास्ते पर चलना एक बात है बेटा और रास्ता बनाना दूसरी बात, तू न बेटा वो दूसरी बात करने की सोच’, फिल्म की ट्रेलर इसी डायलॉग के साथ शुरू होती है।

इसके बाद नन्ही साइना से लेकर विजेता बनने तक के सफर को दिखाया गया है। ट्रेलर में कई प्रेरक डायलॉग हैं, जैसे एक में साइना की माँ कहती हैं, “शेरनी है तू… साइना नेहवाल है तेरा नाम”।

बता दें कि बहुप्रतीक्षित साइना फिल्म 26 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म को अमोल गुप्ते ने निर्देशित किया है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) मुख्य किरदार में हैं, जबकि पहले ‘साइना’ का किरदार श्रद्धा कपूर निभाने वाली थीं, लेकिन कुछ वजहों के कारण फिल्म परिणीति को मिल गई। बता दें हाल ही में उनकी फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ आई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।

यह भी पढ़ें – रिया चक्रवर्ती ने सात महीने बाद की सोशल मीडिया पर वापसी, जानिए क्या लिखा!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें