बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान जल्द ही पठान फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनके इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम जैसे कलाकार भी होंगे. बता दें कि शाहरुख 4 वर्षों के बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. वह आखिरी बार 2018 में अनुष्का शर्मा के साथ जीरो फिल्म में नजर आए थे.
इसी बीच निर्माताओं ने पठान के ट्रेलर को जारी कर दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब फैंस और ट्रोल्स इसको लेकर ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. कोई इस पठान के ट्रेलर की तारीफ करते हुए दिखाई दिया, तो किसी को शाहरुख खान का एक्शन अवतार एक ‘शेर की दहाड़’ की तरह लग रहा है.
कुछ लोगों को जॉन अब्राहम को विलेन के रूप में देखना पसंद नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि जॉन इस ट्रेलर में एक आतंकवादी के रूप में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि अगर आप भी फिल्म के टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं तो अभी आपके लिए 6 दिन का इंतजार करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की एडवांस बुकिंग 14 जनवरी से यानी मकर संक्रांति से शुरू होने वाली है.