होम टेलीविजन पायल रोहतगी ने फिर साधा कंगना रनौत और मुनव्वर फारूकी पर निशाना

पायल रोहतगी ने फिर साधा कंगना रनौत और मुनव्वर फारूकी पर निशाना

436
0

हमसफर, सूर्यपुत्र कर्ण, सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन जैसे टीवी शोज के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाने टीवी अभिनेत्री पायल रोहतगी अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं।

पायल बीते दिनों एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर आने वाले रियलिटी शो  ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस शो एकता कपूर ने निर्देशित किया था और कंगना रनौत इसमें होस्ट के रूप में नजर आईं थीं। बता दें कि इस शो में 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इस शो के विजेता के रूप में सामने आए थे।

वहीं, पायल रोहतगी इस शो में दूसरे नंबर पर रही थीं। शो खत्म होने के बाद, पायल ने कंगना को निशाने पर ले लिया और उनकी खुलकर आलोचना कर रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि होस्ट कंगना रनौत ने, दबंग एक्टर सलमान खान के साथ ईद पार्टी करने के बाद मुनव्वर को इस शो का विजेता बनाया।

अब पायल ने अपने सोशल मीडिया पर दो स्क्रीन शॉट्स साझा किये हैं, बता दें कि पहले स्क्रीनशॉट में उन्होंने कंगना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धाकड़ की खराब शुरुआत को लेकर मजाक उड़ाया है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, “सब कर्मों का फल है। जिसे 18 लाख वोट मिले, न उसने फिल्म का प्रमोशन किया और न उसके वे नकली वोटर्स फिल्म देखने आए।” 

बता दें कि ‘धाकड़’ फिल्म की स्क्रीनिंग में पायल रोहतगी ने भी हिस्सा लिया था। लेकिन इस दौरान कंगना का उनके साथ व्यवहार अच्छा नहीं था। 

वहीं, दूसरे स्क्रीनशॉट में पायल रोहतगी ने मुनव्वर फारूकी के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीन शॉट साझा किया है। जिसमें मुनव्वर ने लिखा है, ‘वह दो तरह के भारत में रहते हैं, एक जो 1947 के बाद का था और दूसरा जो 2014 के बाद का है’। 

बता दें कि इस इस पोस्ट में मुनव्वर बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं। लोग पायल के इस पोस्ट पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें