होम मनोरंजन ‘Ponniyin Selvan 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

‘Ponniyin Selvan 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

2138
0

मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Ponniyin Selvan 2’ ने सिनेमा घरों में आ चुकी है और इस फिल्म ने दो दिनों में ही काफी तहलका मचा कर रख दिया है. 

इस फिल्म को भी ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ की तरह ही लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम और कार्थी स्टारर पीरियड फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की 2 दिन की कमाई देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म आने वाले समय में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है.

मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत में 24 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन तमिल भाषा में 18.52 करोड़, हिंदी भाषा में 1.7 करोड़, मलयालम भाषा में 1.35 करोड़, तेलुगु भाषा में 2.4 करोड़, और कन्नड़ भाषा में 0.03 करोड़ का बिजनेस किया था. सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी 24 करोड़ के लगभग होने वाला है. फिल्म को दक्षिण भारत में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके शो हाउसफुल जा रहे हैं.

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के लिए बेहद स्पेशल है क्योंकि इस फिल्म के निर्देशक मणिरत्नम के साथ ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और वह उन्हें अपना गुरु मानती हैं. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें