होम टेलीविजन जानिए रश्मि देसाई का करियर

जानिए रश्मि देसाई का करियर

681
0

क्या आप शिवानी देसाई को जानते हैं? क्या कहा, नहीं? अरे! आप तो कंफ्यूज हो गए। शिवानी देसाई कोई और नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं। जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री में खूब काम किया है और बिना किसी गॉडफादर के अपनी जर्नी तय की है। ‘पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस’ सीरीज में हम आपके लिए लाए हैं कहानी रश्मि देसाई की। ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने छोटे पर्दे से नहीं बल्कि फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें नेम और फेम मिला टीवी से। तो चलिए शुरू करते हैं।

13 फरवरी 1986 में जन्मी रश्मि देसाई का असली नाम शिवानी है। जिनका जन्म तो असम में हुआ लेकिन ताल्लुक गुजरात से करती हैं। उनका एक भपाई है गौरव देसाई। रश्मि की परवरिश मुंबई में ही हुई। उन्होंने पढ़ाई लिखाई भी यहीं से की। अगर रश्मि देसाई एक्टिंग में नहीं होती तो टूर एंड ट्रेवल इंडस्ट्री में होतीं क्योंकि उन्होंने इसी फील्ड में पढ़ाई-लिखाई की है।

रश्मि देसाई ने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से नहीं बल्कि असमिया फिल्म से की। जिसका नाम था ‘कन्यादान’ जो कि साल 2002 में रिलीज हुई थी। फिर वह बॉलीवुड की ओर आईं और उन्होंने बिरेंद्र नाथ तिवारी की डायरेक्टिड फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ में काम किया जिसमें शाहरुख खान और रवीना टंडन लीड रोल में थे।

अब सोचिए जिस एक्ट्रेस ने शुरुआत ही इतनी दमदार की थी वो कैसे टीवी इंडस्ट्री में छाई होंगी। तो रश्मि देसाई को करियर शुरु किए तीन साल हो चुके थे लेकिन वह अपने पैर बॉलीवुड में नहीं जमा पा रही थीं। जैसे तैसे उन्हें ‘शबनम मौसी’ नाम की हिंदी फिल्म मिली, जिसमें उन्होंने आशुतोष राणा और विजय राज जैसे दिग्गजों के साथ काम किया लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें