होम बॉलीवुड राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में हैं ये मॉडल-एक्ट्रेस

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में हैं ये मॉडल-एक्ट्रेस

512
0

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद कुछ मॉडल्स को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। इस मामले (Pornography Case) में सबकी अपनी-अपनी राय है, लेकिन राज कुंद्रा के सिर पर तलवार लटकी हुई है। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रकाशित करने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं की राज कुंद्रा के बारे में किस मॉडल ने क्या कहा है?

पूनम पांडे

पिछले दिनों पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। पूनम पांडे ने यह भी कहा कि एप्लिकेशन की देखरेख राज कुंद्रा की कंपनी करती है। उन्हें धमकाया गया और एक समझौते पर हस्ताक्षर कराया गया था जिसके मुताबिक उन्हें शूट करना है, पोज करना है और उनकी मर्जी के अनुसार एक निश्चित तरीके से दिखना है। ऐसा नहीं करने पर वो उनकी निजी चीजें लीक कर देंगे।

Raj Kundra

शर्लिन चोपड़ा

प्लेबॉय मैगजीन की कवर गर्ल शर्लिन चोपड़ा ने भी एक वीडियो जारी करके इस घटना पर अपनी बात रखी। वीडियो में शर्लिन कहा हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल को बयान दिया है। वीडियो में शर्लिन पूनम पांडे पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि केस खुलने के बाद से वह भागी नहीं हैं।

गहना वशिष्ठ

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ शुरुआत से ही राज कुंद्रा के समर्थन में नजर आ रही है। उन्होंने कहा, “जिस वीडियो की बात की जा रही है, वे बेहद बोल्ड कैटेगरी में हैं।” लेकिन उन फिल्मों को पोर्नोग्राफी की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। इस मामले (Pornography Case) में गेहन्ना को पहले ही पांच महीने जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।

सागरिका शोना सुमन

सागरिका शोना सुमन का नाम तब सामने आया जब उन्होंने आरोप लगाया कि राज कुंद्रा ने उनसे न्यूड ऑडिशन के लिए कहा था। सागरिका ने एक वीडियो में कहा कि उन्हें वीडियो कॉल के जरिए एक वेब सीरीज के ऑडिशन के लिए कहा गया था। उनसे राज कुंद्रा सहित तीन लोगों ने नग्न ऑडिशन का मांग किया गया था।

यह भी पढ़ें – सलमान की जगह करण जौहर करेंगे बिग बॉस 15 को होस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें