होम मनोरंजन प्रभास ने शादी को लेकर किया खुलासा

प्रभास ने शादी को लेकर किया खुलासा

598
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास जल्द ही आदिपुरुष फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों पूरे देश में काफी बज बना हुआ है. बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. यह फिल्म आगामी 16 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

बता दें कि प्रभास ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर कुछ खुलासे किए है. जो अब वायरल हो रहा है. इस बात को सुनकर फैंस काफी खुश भी हो रहे हैं.

बता दें ‘आदिपुरुष’ के एक इवेंट में प्रभास से उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया प्रभास ने कहा, ‘मैं तिरुपति में शादी करूंगा. हालांकि प्रभास ने यह नहीं बताया कि वह कब और किससे शादी करने वाले हैं. लंबे समय से अफवाह थी कि प्रभास और कृति डेटिंग कर रहे हैं. इस इवेंट के दौरान प्रभास ने अपनी बातों से फैंस को काफी खुश कर दिया है. इस दौरान प्रभास ने यह भी कहा है कि वह इस साल 2 फिल्में जरूर करेंगे और हो सके तो तीसरी फिल्म भी करेंगे. ‘आदिपुरुष’ के प्री-रिलीज इवेंट से पहले प्रभास ने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए टीम के साथ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के दर्शन किए थे.

आदिपुरुष फिल्म में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सनोन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान हैं. फिल्म जय श्री राम का पहला गाना जो कुछ हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ था. इस फिल्म को ओम राउत निर्देशित कर रहे हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें