होम वायरल न्यूज़ एशिया के सबसे हैंडसम मैन बने बाहुबली प्रभास, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट

एशिया के सबसे हैंडसम मैन बने बाहुबली प्रभास, यहाँ देखिए पूरी लिस्ट

532
0
Prabhas

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas)को हाल ही में जारी  ‘टॉप टेन मोस्ट हैंडसम एशियन मैन 2021’ की लिस्ट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है। प्रभास के अलावा टीवी एक्टर विवियन डिसेना और पाकिस्तानी एक्टर फवाद भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

नीचे टॉप टेन मोस्ट हैंडसम एशियन मैन 2021 की लिस्ट है: 

  1. प्रभास- भारत
  2. इमरान अब्बास नक्वी – पाकिस्तान
  3. जिन अकानिशी – जापान
  4. किम ह्यून जूंग – दक्षिण कोरिया
  5. न्हान पुक वून – वियतनाम
  6. होंग जाओमिंग – चाइना
  7. विवियन डिसेना – भारत
  8. फवाद खान – पाकिस्तान
  9. थानावत वत्तानुपुति – थाइलैंड
  10. वलाक ह्यू- ताइवान

बता दें कि प्रभास (Prabhas) ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली: द बिगिनिंग (2015) और बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) के जरिए सफलता के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और उन्होंने दुनियाभर के फैन्स के बीच एक अलग ही पहचान बनाया।

फिल्मों के अलावा, जमीन से जुड़े व्यक्तित्व के कारण भी वह हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। 

प्रभास जल्द ही राधे श्याम, सालार, आदिपुरुष जैसी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह आखिरी बार, श्रद्धा कपूर के साथ साहू फिल्म में नजर आए थे, जिसे लोगों का काफी प्यार मिला था।

यह भी पढ़ें – शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में बहन शमिता ने कहा- ये वक्त भी गुजर जाएगा…

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें