होम बॉलीवुड जैसे राजनीति में भ्रष्टाचार है, वैसे ही बॉलीवुड वंशवाद है : प्राची...

जैसे राजनीति में भ्रष्टाचार है, वैसे ही बॉलीवुड वंशवाद है : प्राची देसाई

904
0
Prachi Desai

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई (Prachi Desai) ने खुलासा किया है कि जिस प्रकार राजनीति में भ्रष्टाचार है, वैसे ही बॉलीवुड में वंशवाद हैl बता दें कि प्राची ने अपना डेब्यू फिल्म रॉक ऑन से किया था। यह फिल्म 2008 में आई थी। इस फिल्म में उनके अपोजित फरहान अख्तर थेl

इसके अलावा प्राची देसाई (Prachi Desai) बोल बच्चन, लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, आई, मी और मैं, पुलिसगिरी, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अजहर और रॉक ऑन टू जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी आखिरी फिल्म कार्बन थी, जो 2017 में आई थी। 

Prachi Desai

अब चार वर्षों के बाद, वह वेब सीरीज साइलेंस में नजर आएंगीl हाल ही में उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्मों से दूर क्यों रहीं। 

इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगी कि राजनीति में जैसे भ्रष्टाचार है, ठीक उसी तरह बॉलीवुड में भी वंशवाद हैl जो है उससे इंकार नहीं किया जाना चाहिए और मैं खुश हूँ कि ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैंl जिनपर कई सारे कंटेंट देखने को मिल सकते हैंl”

जब उनसे पूछा गया कि वह इतने लंबे समय तक ब्रेक क्यों लियाl तब प्राची ने कहा, ‘मैंने अभिनय करना बहुत जल्दी शुरू कर दिया थाl इसके बाद मुझे एक ब्रेक चाहिए थीl मैंने बहुत सारी चीजें की और मैं अब कुछ नया करना चाहती थीl मैंने कई सारी फिल्मों को मना कर दियाl कुछ पर काम नहीं हो पाया और कुछ बनी नहींl हाँ मेरे करियर में गैप हैं, लेकिन मैं कुछ नया करना चाहती हूँl इस फिल्म में मुझे एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका मिली है, जो मैं करना चाहती थी।”

यह भी पढ़ें – एक विलेन रिटर्न्स के सेट से दिशा पटानी की बोल्ड तस्वीरें वायरल, देखें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें