2 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म जय भीम शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। बता दें कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म में 1993 में तमिलनाडु में पुलिस द्वारा आदिवासियों प्रताड़ित किए जाने की घटना को दर्शाया गया है। ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही ये फिल्म आलोचकों के निशाने पर आ गई थी जिसमें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा अभिनेता प्रकाश राज का थप्पड़ वाला सीन।
इस फिल्म में एक सीन के दौरान प्रकाश राज एक व्यक्ति को हिंदी बोलने पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दिए हैं जिसके बाद से ही यह काफी सुर्खियों में रहा है। अभिनेता प्रकाश राज ने एक इंटरव्यू के दौरान इसी सीन पर सवाल पूछने पर जवाब दिया और कहा, “जय भीम फिल्म देखने के बाद लोगों को आदिवासियों की पीड़ा उन पर हुए अन्याय नहीं दिखाई दिए। उन्हें केवल दिखाई दिया तो वो थप्पड़, यह उनके एजेंडे को उजागर करता है”।
वह आगे कहते हैं, “कुछ लोगों को थप्पड़ वाले सीन ने परेशान कर दिया है क्योंकि स्क्रीन पर प्रकाश राज था वो अब मुझसे ज्यादा नग्न दिखाई देते हैं क्योंकि उनकी मंशा सामने आ गई है। अगर इस फिल्म से उन कट्टरपंथियों के लिए आदिवासियों का दिल नहीं पसीजा तो मैं बस इतना कहूंगा कि ऐसे कट्टरपंथियों पर रिहा करने का कोई मतलब नहीं।”
अमेजन प्राइम वीडियो की इस ऑरिजनल फिल्म को टीजे ग्रानवेल ने निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें – लंबे वक्त के बाद धूम मचाएगी कृति और टाइगर की जोड़ी