होम मनोरंजन प्रणिता सुभाष ने की पैरों की पूजा, ट्रोल्स ने लिया निशाने पर

प्रणिता सुभाष ने की पैरों की पूजा, ट्रोल्स ने लिया निशाने पर

694
0

तेलुगू फिल्म अभिनेत्री प्रणिता सुभाष आए दिन किसी न किसी कारण से हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपने एक नये फोटो के कारण काफी सुर्खियों में हैं. इस फोटो में वह अपने पति के पैरों की पूजा करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से कई लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, तो कई लोग उनकी जम कर आलोचना कर रहे हैं. 

बता दें कि प्रणिता ने भीमना अमावस्या पर पूजा की. इस पूजा के बाद महिलाओं द्वारा अपने पति के पैरों की पूजा करने की परंपरा है. एक्ट्रेस ने भी ऐसा ही किया और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. फोटो में वह अपने पति के पैर छूती दिखा रही हैं, वहीं पास ही पूजा की थाली है और पति के पैरों पर फूल नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ लिखा हुआ है, ‘आज सुबह भीमना अमावस्या के अवसर पर मैंने पूजा की है. आपके लिए ये पितृसत्ता का शो ऑफ हो सकता है (पिछले साल मैंने मीम्स देखे थे) लेकिन मेरे लिए, ये बहुत खास है.’

आपको बता दें कि इस कैप्शन की संबंध बीते साल की उस पोस्ट से है जिसके चलते एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया गया था. पति के चरणों की पूजा करने पर उनके मीम बने थे और लोगों ने उन्हें पितृ सत्ता का पोषक बताया था. कई फैमिनिस्ट लोग उनके विरोध में सामने आए थे. जिसके जवाब में एक साल बाद प्रणिता ने यह तस्वीर शेयर की है. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें