होम बॉलीवुड प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं दीपिका और अमिताभ

प्रभास के साथ नजर आने वाले हैं दीपिका और अमिताभ

243
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगा स्टार प्रभास की फिल्मों का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहा है. बता दें कि उनकी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को लेकर इन दिनों जबरदस्त बज बना हुआ है. इसे लेकर अब खबर है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड कलाकार भी बड़ी भूमिका में नजर आने वाले हैं.

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भूमिका महाभारत के अश्वत्थामा से प्रेरित है. खबरों के अनुसार, ‘प्रोजेक्ट के’ की फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि फिल्म का पहला भाग 2024 अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है. दीपिका पादुकोण की प्रभास के साथ यह पहली फिल्म है.

स्टारर निर्देशक नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) इन दिनों खासा चर्चा में हैं. ‘प्रोजेक्ट के’ का विजन और प्लॉट इतना बड़ा है कि मेकर्स ने इसे दो भागों में बनाने का फैसला लिया है. फिल्म का पहला हिस्सा अनोखी दुनिया से दर्शकों को मिलवाएगा. इसके आगे की कहानी को दूसरे भाग में दिखाया जाएगा. बिल्कुल वैसे ही जैसा बाहुबली में किया गया था.

‘प्रोजेक्ट के’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है, निर्माताओं वैजयंती मूवीज के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि फिल्म की पहले हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जबकि, दूसरे हिस्से की शूटिंग चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘दोनों ही हिस्सों की शूटिंग एक साथ चल रही है और दोनों ही फिल्में बिना ज्यादा गैप के रिलीज की जाएंगी. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें