होम मनोरंजन जल्द शादी कर सकते हैं ये स्टार

जल्द शादी कर सकते हैं ये स्टार

583
0

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने लगभग 5 साल तक डेटिंग करने के बाद कुछ दिनों पहले सगाई की है. लवबर्ड्स पुलकित और कृति ने अपने परिवार और दोस्त की मौजूदगी में रोका सेरेमनी की थी. जिसकी तस्वीरें भी कपल ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थी. वहीं दोनों की सगाई के बाद से ही फैंस दोनों की शादी को लेकर एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी शादी की डेट रिवील कर दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो कब शादी के बंधन में बंधेंगे.

दरअसल बीते दिन वैलेंटाइन डे के खास मौके पर कृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में कृति-पुलकित का हाथ थामें हुए नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा है ‘लेट्स मार्च टुगेदर हैंड इन हैंड.’

वहीं, कृति के पोस्ट के बाद पुलकित ने भी इंस्टाग्राम पर कृति के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में पुलकित ने भी एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा. पुलकित ने लिखा- ‘आई डू, आई डू, आई लव यू…’ दोनों के इन फोटोज और उनके कैप्शन से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कपल मार्च में शादी कर सकते हैं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें