होम वायरल न्यूज़ नहीं रहे साउथ सुपरस्टार Puneeth Rajkumar, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने...

नहीं रहे साउथ सुपरस्टार Puneeth Rajkumar, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

501
0

कन्नड़ फिल्मों के स्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का शुक्रवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। वह 46 साल के थे। उनकी मौत के बाद कर्नाटक में राजकीय छुट्टी की घोषणा की गई और स्थिति को संभालने के लिए सभी सिनेमाघरों को बंद करते हुए धारा 144 लगा दिया गया है। 

पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की मौत के बाद पीएम मोदी ने भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्टर के साथ एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘आने वाली पीढ़ी आपके काम और शानदार व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद करेगी।’

बता दें कि आज वर्क आउट के दौरान पुनीत के सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। मौत की खबर सुनते ही सभी हैरान रह गए और उनके फैन्स आखिरी दर्शन के लिए बेंगलुरु अस्पताल के बाहर खड़े हो गए। 

उनकी मौत के बाद चिरंजीवी, बोनी कपूर, पूजा हेगड़े, राम गोपाल वर्मा जैसे कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। बता दें कि पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर की थी और राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम किया। इस फिल्म का नाम ‘Bettada Hoovu’ था, जो 1985 में आई थी। उनके पिता  Parvathamma थे, जो खुद एक दिग्गज अभिनेता थे। 

उन्होंने अपने करियर में ‘वीरा कन्नडिगा’, ‘अजय’, ‘अरासु’, ‘राम’, ‘हुडुगारु’ और ‘अनजनी पुत्र’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लोग उन्हें प्यार से अप्पू बुलाते थे। उन्होंने अश्विनी से 1999 में शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं।

यह भी पढ़ें – मधुर भंडारकर की India Lockdown को मामूली कट्स के साथ मिली मंजूरी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें