अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की आई फिल्म पुष्पा साल 2022 की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. बता दें कि इस फिल्म ने 1000 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार किया था. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. जी हां, फिल्म में एक्टर किस लुक में दिखाई देने वाले हैं. उसकी झलक इस वक्त इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लिए जो लुक सामने आया है उसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
कुछ हफ्तों पहले ही पुष्पा- द रुल के सेट से मेकर्स ने तस्वीर शेयर की थी और शूटिंग को लेकर अपडेट साझा की थी. वहीं, अब फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन का लुक रिवील हुआ है. दरअसल एक्टर अल्लू अर्जुन गुरुवार की शाम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में ‘पुष्पा: द रूल’ फ्रैंचाइजी के दूसरे भाग की शूटिंग के लिए पहुंचे.
सुपर-डुपर हिट फिल्म देने वाले एक्टर के आने पर उनका ग्रैंड वेलकम के लिए एयरपोर्ट के बाहर जमा फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अल्लू अर्जुन के नए रूप और गजब बॉडी को देखकर फैंस इतने एक्साइडेट हो गए हैं कि उन्होंने एक्टर अल्लू अर्जुन की तस्वीर तक सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. घनी दौड़ी और लंबे बालों में मुस्कुराते हुए अल्लू अर्जुन काफी कमाल के लग रहे हैं. एक फैन अकाउंट ने लिखा, ”हमारे डैमी मास गॉड अल्लू अर्जुन लव यू अन्ना !!!”