होम वायरल न्यूज़ डेविड वार्नरी की बेटी पर चढ़ा पुष्पा राज का खुमार

डेविड वार्नरी की बेटी पर चढ़ा पुष्पा राज का खुमार

432
0

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपर डुपर हिट फिल्म पुष्पा: द राइज का खुमार अब भी लोगों पर बना हुआ है। अब इस फिल्म के डायलॉग का खुमार दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर डेविड वार्नर की छोटी सी बेटी पर देखी जा रही है, जिन्होंने पुष्पा फिल्म से अल्लू अर्जुन के वायरल अंदाज को क्यूट अंदाज में पेश किया है।

डेविड वार्नर द्वारा साझा किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी बेटी अल्लू अर्जुन के अंदाज में गले पर हाथ फेर रही है, जबकि बैकग्राउंड में पुष्पा का डायलॉग चल रहा है। इसे साझा करते हुए वार्नर ने लिखा, इंडिया छोड़ने के बाद से यह बच्ची नॉन स्टॉप ऐसा कर रही है। वहीं इसके साथ उन्होंने लाफिंग इमोजी के साथ हैसटैग पुष्पा लिखा है। 

बता दें कि पिछले दिनों आईपीएल 2022 में भाग लेने के लिए डेविड वार्नर इंडिया में थे और उनका परिवार भी साथ ही था। वॉर्नर भारतीय फिल्मों पर रील्स बनाते रहते हैं और उन्हें बॉलीवुड फिल्मों और गानों में गहरी रूचि है।

उनकी बेटी का यह क्यूट रील काफी पसंद किया जा रहा है। इस पर काफी सारे लाइक कमेंट्स आए हैं।  एक शख्स ने लिखा है, पिता के नक्शे कदम पर। वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, क्यूट वीडियो।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें