होम मनोरंजन साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ का धमाकेदार टीजर जारी, पहली बार देखने को मिलेगी...

साउथ फिल्म ‘पुष्पा’ का धमाकेदार टीजर जारी, पहली बार देखने को मिलेगी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी

649
0
Allu Arjun

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म  ‘पुष्पा’ (Pushpa) का टीजर हाल में ही में जारी हुआ है। इस टीजर में अल्लू की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है और लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और प्रशंसकों का धन्यवाद किया और कहा कि वह देश के सभी दूसरी भाषाओं के दर्शकों के प्रति भी आभार व्यक्त करते हैं, चाहे वे तमिल हों, कन्नड़ हों या उत्तर भारतीय हों। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।

Allu Arjun

उन्होंने कहा कि आज दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक बड़ा बाजार है और यह लोगों के प्यार के कारण ही हुआ है। 

बता दें कि पुष्पा फिल्म की कहानी आंध्र प्रदेश में लाल चंदन की तस्करी और सांठगांठ की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। 

इस फिल्म में लोगों को पहली बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म 13 अगस्त को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को नवीन येरनेनी और वाई. रविशंकर बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ शो में नहीं दिखेंगे विवियन डिसेना, जानिए क्यों

यह भी पढ़ें – जाह्नवी कपूर ने समुद्र किनारे बोल्ड अंदाज में किया फोटोशूट, फोटो वायरल

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें