होम मनोरंजन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ का हिन्दी ट्रेलर जारी

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ का हिन्दी ट्रेलर जारी

489
0

दक्षिण भारतीय फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अल्लू को काफी दमदार और अलग अंदाज में देखा जा रहा है। ऐसे में फिल्म के पोस्टर्स ने ही इसके लिए काफी उत्सुकता बढ़ा दी थी। इसी बीच ‘पुष्पा’ का दमदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

ट्रेलर में ही इतने जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं कि अब फिल्म की रिलीज तक का इंतजार करना काफी मुश्किल हो गया है।

एक्शन ब्लॉक्स और बड़े पैमाने पर तत्वों से भरपूर, ‘पुष्पा’ का थियेट्रिकल ट्रेलर इस बात की एक झलक दिखाता है कि निर्माताओं ने सिनेमाघरों में दर्शकों को बुलाने के लिए खास तैयारी कर ली है।

बता दें कि यह फिल्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के सुदूर हिस्सों में लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है।

यह भी पढ़ें – मां अमृता सिंह के साथ गुरुद्वारा पहुंची सारा अली खान

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें