होम बॉलीवुड आर माधवन ने की कंगना रनौत की तारीफ

आर माधवन ने की कंगना रनौत की तारीफ

415
0

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं. आज इंडस्ट्री में ऐसे लोगों की संख्या बेहद कम है, जो उनकी खुल कर तारीफ करते हैं. 

इसी बीच दिग्गज अभिनेता आर माधवन ने कंगना की खुल कर तारीफ की है. बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जीवन की कई मजबूत महिलाओं का जिक्र किया जिसमें से एक कंगना भी नाम लिया.

आर माधवन ने कंगना रनौत के साथ दो फिल्मों में काम किया है. दोनों ने 2011 में ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu) में और एक बार फिर 2015 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ (Tanu Weds Manu Returns) में साथ नजर आए फिल्म और जोड़ी दोनों हिट रही है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने कंगना को एक मजबूर महिला बताया और उनकी तारीफ में काफी कुछ कहा. कंगना ने भी ट्विटर पर माधवन को रिप्लाई करते हुए लिखा, ”शर्मा जी आप बड़े डार्लिंग टाइप हो.” 

रोहन दुआ के साथ एक इंटरव्यू में, आर माधवन ने बताया कि उनकी फिल्मों में काम कर चुकीं सभी महिलाएं हिम्मत वाली रही हैं. मेरे घर में मेरी मां काफी सशक्त महिला हैं जिनके साथ रहने का मुझे सौभाग्य मिला है. मेरी मां बिहार की एक बैंक में 30 साल तक मैनेजर थीं.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें