होम बॉलीवुड सोशल मीडिया पर उठी राधिका आप्टे को बॉयकॉट करने की माँग, बचाव...

सोशल मीडिया पर उठी राधिका आप्टे को बॉयकॉट करने की माँग, बचाव में आए आदिल हुसैन

404
0

स्टार फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) इन दिनों 2015 में आई अपनी एक फिल्म को लेकर काफी विवादों में हैं। दरअसल, नेटिजंस उनकी फिल्म ‘पार्च्ड’ (Parched) की एक सीन को लेकर आपत्ति जता रहे हैं और वे उन्हें बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बॉयकॉट राधिका आप्टे (Radhika Apte) ट्रेंड होने के बाद, फिल्म में उनके साथी एक्टर आदिल हुसैन (Adil Hussain) अपने को-स्टार के बचाव में सामने आ गए।

बता दें कि अजय देवगन फिल्म्स के तहत बने ‘पार्च्ड’ (Parched) में राधिका आप्टे ने कई इंटीमेट सीन दिए और आदिल हुसैन के साथ उनके अंतरंग दृश्यों को देख कर, लोगों ने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया। जिसके बाद, आदिल ने इसे बिल्कुल हास्यास्पद बताया।

Radhika Apte

उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि राधिका को ट्रोल करना हास्यास्पद है। कलाकारों को ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देनी चाहिए। उन्हें लगता है कि ऐसी बातों को जवाब देने का एकमात्र तरीका है कोई जवाब न देना।

बता दें कि ‘पार्च्ड’ (Parched) को लीना यादव द्वारा निर्देशित किया गया था। फिल्म गुजरात के एक गाँव की चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाल विवाह, दहेज प्रथा, मैरिटल रेप जैसी सामाजिक बुराइयों पर आधारित है। 

फिल्म में राधिका और आदिल के अलावा तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला जैसे कलाकार भी हैं। 

फिल्म को लेकर काफी पहले राधिका ने बताया था कि यह करना बिलकुल आसान नहीं था, क्योंकि वह उस समय अपने शरीर की इमेज को लेकर काफी चिन्तित थी। इसलिए, स्क्रीन पर न्यूड होना थोड़ा डराने वाला था। उन्हें अपने शरीर के आकार पर गर्व है। उन्हें वास्तव में इस तरह की भूमिका की आवश्यकता थी क्योंकि जब आप बॉलीवुड में होते हैं तो आपको लगातार बताया जाता है कि आपके शरीर के साथ क्या करना है।

यह भी पढ़ें – Super Dancer 4 की सेट पर वापस आईं शिल्पा शेट्टी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें