होम बॉलीवुड 69 साल के हुए राज बब्बर, जानिए उनके जिंदगी की खास बातें!

69 साल के हुए राज बब्बर, जानिए उनके जिंदगी की खास बातें!

704
0
Raj Babbar

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कांग्रेस के नेता राज बब्बर (Raj Babbar) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि उनका जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टूंडला  में हुआ था।

अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने वाले राज बब्बर ((Raj Babbar)) ने एक्टिंग की बारीकियां दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से सीखी और 1977 में ‘किस्सा कुर्सी का’ फिल्म के जरिए अपने कैरियर की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने इंसाफ का तराजू, प्रेम गीत, निकाह, उमराव जान, अगर तुम न होते, हकीकत, जिद्दी, दलाल जैसी एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्मों के जरिए अपना नाम हिन्दी सिनेमा के महान कलाकारों में दर्ज करा लिया।

दशकों तक फिल्मों में काम करने के बाद, अपनी जिंदगी में कुछ अलग करने का फैसला किया और राजनीति में आ गए।

उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत समाजवादी पार्टी से की और जल्द ही पार्टी के बडे़ चेहरे बन गए। लेकिन, बाद में कुछ नेता से मनमुटाव होने के बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया और उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष भी रहे।

(Raj Babbar)

लेकिन, 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा और उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि अपनी पेशेवर जिंदगी के अलावा, राज बब्बर ((Raj Babbar) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने एक समय में करोड़ों दिलों पर राज करने वाली स्मिता पाटिल से शादी रचाई थी। वह स्मिता से ‘भीगी पलके’ फिल्म के दौरान मिले थे और पहली नजर में ही उन्हें अपना दिल दे बैठे।

दोनों ने काफी लंबे अरसे तक रिश्ते में रहने के बाद शादी रचाई थी। बता दें कि राज बब्बर पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चे के पिता थे। इस वजह से दोनों की शादी में काफी दिक्कतें आ रही थी।

बताया जाता है कि स्मिता की माँ इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थीं, लेकिन राज बब्बर ने अपनी पहली पत्नी नादिरा को तलाक देकर स्मिता से शादी कर ली। उनके बेटे का नाम प्रतीक बब्बर है। लेकिन, उनके जन्म के कुछ ही दिनों के बाद, स्मिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उस समय वह सिर्फ 31 साल की थीं।

यह भी पढ़ें – फैन ने पूछा – यदि आपकी बेटी कहे कि वह प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? जानिए अनुराग कश्यप ने किया दिया जवाब

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें