होम बॉलीवुड राज कुंद्रा ने जमानत के लिए कोर्ट से फिर की अपील

राज कुंद्रा ने जमानत के लिए कोर्ट से फिर की अपील

474
0

बीते 19 जुलाई को अश्लील फिल्म बनाने और कुछ एप द्वारा उसे पब्लिश करने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ हाल ही में 1500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई।

चार्जशीट दायर करने के बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिर से कोर्ट जा पहुँचे और अपनी जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। 

अपनी जमानत की अर्जी में कुंद्रा ने दावा किया है कि जाँच के बाद पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी हैं। इसलिए अब वह जमानत पर जेल से बाहर आ सकते हैं। उन्होंने दावा किया है कि चार्जशीट में दर्ज 9 में से 8 लोगों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इसलिए समानता के आधार पर उन्हें भी जमानत मिल जानी चाहिए। 

बता दें कि कुंद्रा फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं और उनके पोर्नोग्राफी केस में मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें – टैक्स चोरी के आरोप में सोनू सूद की बढ़ी मुश्किलें, आयकर विभाग का दावा – 20 करोड़ का टैक्स चुराया

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें