होम बॉलीवुड राज कुंद्रा केस में पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, जानिए...

राज कुंद्रा केस में पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा को भेजा समन, जानिए क्यों?

389
0

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को बीते 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा अश्लील फिल्म बनाने और कुछ ऐप के जरिए उसे पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें राज कुंद्रा (Raj Kundra) मुख्य साजिशकर्ता हैं। कुंद्रा को 27 जुलाई को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा और पुलिस मामले की तेजी से जाँच कर रही है।

इस कड़ी में, अभी तक पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। जिसमें अब फिल्म अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का नाम भी जुड़ गया है।

Raj Kundra

दरअसल, शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस उनके पूछताछ करने वाली है। इसके लिए उन्हें समन भी भेज दिया गया है।

बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में पुलिस पहले भी शर्लिन से पूछताछ कर चुकी है। अब कुंद्रा के मामले में पुलिस द्वारा समन जारी होने के बाद, उन्हें शनिवार को क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होना होगा। 

बतौर, शर्लिन एडल्ट इंडस्ट्री में उनकी एंट्री कुंद्रा के कारण ही हुई। बीते दिनों उन्होंने खुलासा किया कि हर प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 30 लाख मिलते थे। उन्होंने कुंद्रा के लिए 15 से अधिक प्रोजेक्ट किए। बाद में, उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एग्रीमेंट के अनुसार पैसे नहीं मिल रहे हैं। इसलिए एक साल के बाद वह कुंद्रा से अलग हो गई।

यह भी पढ़ें – शनाया कपूर ने रेड टॉप में शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट, लोगों ने कहा – परम सुंदरी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें