होम बॉलीवुड राज कुंद्रा ने कोर्ट से लगाई फास्ट ट्रैक की गुहार

राज कुंद्रा ने कोर्ट से लगाई फास्ट ट्रैक की गुहार

452
0

हिन्दी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ 2022 में अश्लील फिल्मों को बनाने का आरोप लगा था. जिसके बाद वह कुछ समय जेल में भी रहे. वहीं अब इस मामले में उनके वकील प्रशांत पाटिल ने फास्ट ट्रैक ट्रायल का अनुरोध किया है. इसके साथ ही वकील ने रेड में जब्त की गई सामग्री को कोर्ट में पेश करने की मांग भी की है.

राज कुंद्रा के वकील प्रशांत पाटिल बयान जारी किया, जिसमें वह कहते हैं कि देर से मिला न्याय न्याय नहीं होता. उन्होंने कहा, “मेरे मुवक्किल राज कुंद्रा झूठे मुकदमे के शिकार हैं. मुकदमे के शुरू होने की प्रत्याशा में वर्षों बीत चुके हैं, लेकिन, ऐसा लगता है कि, मुकदमे की अदालती प्रक्रिया में तेजी लाने के लगातार प्रयासों के बावजूद, अभियोजन पक्ष मुकदमे में देरी करने में अधिक रुचि रखता है. देर से मिला न्याय न्याय नहीं होता.”

इस बयान में वकील ने मीडिया पर भी राज को लेकर गलत खबरें छापने का इशारा करते हुए निशाना साधा है. बयान में कहा गया, “सच्चाई का ज्ञान होने के बिना, मीडिया के कुछ “ट्रिगर हैप्पी” खंड मेरे मुवक्किल पर झपट पड़े और कहानी के तथ्यों और सच्चाई को सत्यापित किए बिना पहले ही “फैसला” सुना चुके हैं. सच तो यह है कि दलीलों के लिए पूरी चार्जशीट को सही मानते हुए मेरे मुवक्किल राज कुंद्रा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें