होम वायरल न्यूज़ पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई...

पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा

408
0
Shilpa Shetty

दिग्गज फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को सोमवार की देर रात को मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार करने के बाद, मंगलवार को कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अश्लील फिल्म बनाने और कुछ ऐप के जरिए इन्हें प्रकाशित करने का आरोप है। पुलिस द्वारा आज कुंद्रा को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। जहाँ कोर्ट को बताया गया कि वह इस मामले के मुख्य आरोपी हैं और इस पूरे गोरखधंधे से पैसा कमा रखे थे।

पुलिस द्वारा कोर्ट के सामने जो साक्ष्य साझा किए गए हैं, उसके मुताबिक Vian नाम की कंपनी में बड़ी मात्रा में विदेशी धन मिले हैं। मामले में कुंद्रा के फोन को सीज कर लिया गया है और आगे उसकी जांच की जाएगी।

Raj Kundra

मुंबई पुलिस के अनुसार क्राइम ब्रांच के पास फरवरी, 2021 में एक मामला दर्ज हुआ थाय़ इस मामले की जांच के दौरान सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले में राज कुंद्रा के शामिल होने के पर्याप्त सबूत हैं। 

मामले में अभी तक शिल्पा शेट्टी या उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है।

बता दें कि राज कुंद्रा इससे पहले भी काफी विवादों में रहे हैं। उन पर 2012 में आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंस का आरोप लगा था। इसके बाद 2015 में तत्कालीन BCCI के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मय्यपन और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर सर्वोच्च न्यायालय में आरोप साबित होने के बाद दोनों टीमों पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, मयप्पन और कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था।

यह भी पढ़ें – भाजपा नेता खुशबू सुंदर ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें