होम बॉलीवुड जितेन्द्र को स्टार बनाने वाले शख्स का निधन

जितेन्द्र को स्टार बनाने वाले शख्स का निधन

664
0

बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली अब इस दुनिया में नहीं रहे. 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है. राजकुमार कोहली ने ‘जानी दुश्मन’ से लेकर ‘राज तिलक’ और ‘बदले की आग’ तक कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से ही बॉलीवुड में लोग शोक जाहिर कर रहे हैं.  बेटे और बिग बॉस 7 के प्रतियोगी रहे एक्टर अरमान कोहली ने अभी तक अपने पिता के निधन पर कुछ नहीं कहा है.

निधन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि राज कुमार कोहली को बाथरूम में हार्ट अटैक आया. डायरेक्टर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि राज कुमार कोहली नहाने गए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आए तो उनके बेटे और एक्टर अरमान कोहली जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर अंदर गए. दरवाजा खुलने पर पता चला कि उनके पिता अंदर बेहोश पड़े थे. इसके बाद ही उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

निर्माता-निर्देशक का अंतिम संस्कार आज यानी 24 नवंबर 2023 की शाम को किया जाएगा. परिवार में दुख व्याप्त है. फिलहाल हार्ट अटैक के पीछे कोई बीमारी नहीं बल्कि ओल्ड एज फैक्टर बताया जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें