होम बॉलीवुड 37 साल के हुए राजकुमार राव, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

37 साल के हुए राजकुमार राव, जानिए उनकी जिंदगी की खास बातें

570
0

स्टार फिल्म एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) मंगलवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि उनका जन्म 31 अगस्त 1984 को गुड़गांव के अहीरवाल में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद, एफटीआई पुणे में दाखिला लिया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए मुंबई चले गए।

बता दें कि मुंबई में काफी संघर्ष के बाद, राजकुमार राव को 2010 में ‘रण’ के जरिए पहली सफलता मिली। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख, सुदीप जैसे कई स्टार कलाकार थे। 

इसके बाद, उन्होंने ‘लव सेक्स और धोखा’ और ‘रागिनी एमएमएस’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन, 2013 में आई ‘काई पो छे’ फिल्म के जरिए असली पहचान मिली। इस फिल्म में उनके अलावा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में थे।

Rajkumar Rao

फिर, राजकुमार ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और  ‘अलीगढ़’, ‘शाहिद’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘स्त्री’ ‘न्यूटन’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई। शाहिद फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।

बता दें कि राजकुमार राव (Rajkumar Rao) का वास्तविक नाम राजकुमार यादव है। लेकिन, अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने सरनेम को बदल दिया। हालांकि, कुछ समय तक को वह किसी सरनेम का इस्तेमाल ही नहीं करते थे, लेकिन इंडस्ट्री के लोगों को राजकुमार संतोषी, राजकुमार गुप्ता और राजकुमार हिरानी जैसे नामों की वजह से काफी दुविधा होती थी। इसलिए उन्होंने अपना सरनेम राव रख लिया।

यह भी पढ़ें – रिलीज होते ही छाया ‘थलाइवी’ का नया गाना ‘तेरी आंखों में’, देखने को मिल रही है कंगना और अरविंद स्वामी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें