होम बॉलीवुड अगले गणतंत्र दिवस के दिन आएगी “बधाई दो’ !

अगले गणतंत्र दिवस के दिन आएगी “बधाई दो’ !

468
0

हर्षवर्धन कुलकर्णी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म करीब दो साल पहले आई फिल्म बाधाई हो की सीक्वल है। फिल्म बधाई हो जिस तरह अपनी स्टोरी, डायरेक्शन और कास्टिंग के लिए जानी जाती है, उसी तरह आने वाली फिल्म बधाई दो के कास्ट भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की जोड़ी ने भी फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही अपने जलवे बिखेर दिए हैं।

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) पहली बार एक साथ किसी मूवी में नज़र आएंगे.. दोनों ही एक्टर्स ने चैलेंजिंग रोल्स करके बहुत ही कम वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने बताया उन्हें भूमि के साथ काफी वक्त से काम करने का इंतेजार था पर अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिलने के चलते दोनों को साथ काम करने का मौका नहीं मिल पाया था…. वहीं बात इसकी स्टोरी की करें तो इसे लिखा है अक्षत घिलडायल और सुमन अधिकारी ने। यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, इसमें राजकुमार राव ने पुलिस और भूमि ने पीटी टीचर की भूमिका निभाई है। इस मूवी का लुत्फ सभी अगले गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने परिवार संग सिनेमाघरों में जा कर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे युसूफ हुसैन, 73 साल की उम्र में ली आखिरी साँस

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें