होम वायरल न्यूज़ रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की नई रिलीज डेट

रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ की नई रिलीज डेट

830
0

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म ने सिर्फ डोमेस्टिक मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड भी अच्छी खासी कमाई की थी. ‘जेलर’ में रजनीकांत का शानदार एक्शन देखने को मिला था, जिसने दर्शकों को थिएटर में सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया था. वहीं अब इस फिल्म से पर्दे पर धमाल मचाने के बाद रजनीकांत  ‘लाल सलाम’ में जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी बीते दिनों हो चुका था. पहले ये फिल्म साल 2024 में पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि फैंस को ‘लाल सलाम’ के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा.

जी हां, जेलर से बाॅक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब रजनीकांत फिल्म ‘लाल सलाम’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं. बीते दिनों ही फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया था. फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ‘लाल सलाम’ साल 2024 में पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएगी, इस घोषणा के बाद फैंस एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रजनीकांत का जलवा देखने के एक्साइडेट हो गए थे. 

लेकिन अब ‘लाल सलाम’ की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. इसकी जानकारी फिल्म निर्माताओं ने अब अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर दी है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर के ये बताया है कि ‘लाल सलाम’ अगले महीने यानी 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. यानी की फैंस को रजनीकांत की इस फिल्म के लिए अब पूरा एक महीने का इंतजार करना होगा. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ‘लाइका प्रोडक्शन’ ने मंगलवार यानी 9 जनवरी को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर घोषणा साझा की है. फिल्म का एक नया पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह हमारे रथ उत्सव का जश्न मनाने का समय है. अब ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें