होम वायरल न्यूज़ पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव

पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव

268
0

बुधवार को हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव की हुई मौत ने पूरे देश को सदमे में पहुँचा दिया है. बता दें कि उनकी मौत बीते दिन सुबह करीब 10.20 बजे हुई. वह 41 दिनों से दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती थे. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था. आज 10 बजे राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अभिनेता-कॉमेडियन राजू श्रीवास्तक की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा कि “मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं. मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है. मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे.”

राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय थे, लेकिन वह ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद लोकप्रिय हुए. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक्टिंग की थी. 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें