होम बॉलीवुड राखी सावंत को उनके पूर्व पति ने खुले में दी चुनौती

राखी सावंत को उनके पूर्व पति ने खुले में दी चुनौती

332
0

हिन्दी सिनेमा की सबसे विवादित अभिनेत्रियों में से एक राखी सावंत किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि उनकी हाल ही में अपने अपति रितेश सिंह से तलाक हुई है। 

इसी बीच राखी को हाल ही में एक जिम के बाहर देखा गया था और उनसे रितेश के कंगना ने नए रियलिटी शो लॉक अप के बारे में पूछा गया। 

इसपर कहा कि रितेश को शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत सारे पैसे ऑफर हुए थे, लेकिन उन्होंने इसे ठुकराने का फैसला किया। राखी ने कहा, ‘वो कहता है कि मैं अपना बिजनेस छोड़कर नहीं जाऊंगा। एक बार मैं पछताया हूं बिग बॉस में जाकर तो उसको इतना ऑफर किया मेरी बैंड बजाने के लिए अरे मेरा ऐक्स हसबैंड हो या टैक्स हसबैंड, कोई मेरी बैंड नहीं बजा सकता। मैं अपनी बैंड खुद ही बजा सकती हूं।’

अब इसपर रितेश ने कहा कि ‘राखी जी आपको एक आसान सलाह है। प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने ना आना। वरना आपकी ऐसी बैंड बजाऊंगा कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जा पाओगी। आपका ‘बिग बॉस 15′ के वाइल्ड कार्ड ने क्या हाल किया था, याद होगा। इसलिए चिल करो।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें