होम बॉलीवुड ‘राम सेतु’ की शूटिंग के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय और अन्य...

‘राम सेतु’ की शूटिंग के लिए अयोध्या रवाना हुए अक्षय और अन्य स्टार कास्ट

495
0
Ram Setu Movie

हिन्दी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu Movie) के लिए फिल्म के अन्य स्टार कास्ट जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा के साथ आज आयोध्या के लिए निकल चुके हैं। 

इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी को यशराज बैनर के तले बनाया जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा हैं, जो तेरे बिन लादेन और परमाणु जैसी चर्चित फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं, क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। 

Ram Setu Movie

इस फिल्म को अमेजन प्राइम के सहयोग से बनाया जा रहा है, जो पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय के अलावा, जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की भूमिका भी काफी अहम होगी।

बताया जा रहा है कि ‘राम सेतु’ (Ram Setu Movie) अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। राम सेतु एक एक्शन-एडवेंचर ड्रामा फिल्म है, जो देश की सांस्कृति और ऐतिहासिक विरासत की जड़ों को टटोलने पर आधारित है। 

हालांकि, अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म सूर्यवंशी है, जो इसी साल 30 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार भी होंगे।

यह भी पढ़ें – मुंबई पुलिस कमिश्नर के तबादले के लेकर कंगना ने कहा – यह ‘शव सेना’ के अंत की शुरुआत, जानिए क्यों!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें