होम बॉलीवुड एनिमल ने मचाया तूफान

एनिमल ने मचाया तूफान

939
0

साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ बीते दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं इस फिल्म  ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फर्स्ट डे ‘एनिमल’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में भी ऑडियंस की भारी भीड़ दिखने को मिली. रणबीर का वायलेंट किरदार और खूंखार विलेन बॉबी देओल से उनका मुकाबला लोगों का फुल एंटरटेनमेंट कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी एनिमल को पूरे नंबर मिले हैं. वहीं, अब सबकी नजर एनिमल के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बनी हुई है. तो आइए जानते हैं कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

बता दें कि ‘एनिमल’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. Sacnilk की शुरुआते आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद रणबीर कपूर की इस फिल्म ने ‘गदर 2’, ‘टाइगर 3’ को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछ छोड़ दिया है. बता दें कि ‘गदर 2’ मे पहले दिन (40.10 करोड़) की कमाई की थी, जबकि ‘टाइगर 3’ ने (44.50 करोड़) का कलेक्शन किया था.

बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा बाॅबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जो ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ का निर्देशन करने के लिए जाने जाते हैं. भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियोज और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘एनिमल’ को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें