होम बॉलीवुड संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं रणबीर

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं रणबीर

613
0

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपने लार्जर देन लाइफ़ सिनेमा से सबको दीवाना बनाने में माहिर हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का ऐलान करके हर किसी को सरप्राइज किया था. ये अनाउंसमेट इसलिए भी खास हो गई क्योंकि इस फिल्म में आलिया भट्ट, विक्की कौशन के साथ रणबीर कपूर भी हैं, जो 17 साल बाद एक बार फिर से संजय लीला भंसाली के साथ काम करने जा रहे हैं. इसी बीच बुधवार को रणबीर कपूर को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. जहां रणबीर कैंप लुक में नज़र आए.

सेलेब्रिटी फ़ोटोग्राफ़र विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम वॉल पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसमें रणबीर को फिल्म ‘बर्फी’ के फ़ेमस कैंप वाले लुक में देखा जा सकता है. वीडियो में वह काफ़ी खुश और एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. साफ है, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर अपने किरदार को लेकर अभी से पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं और साथ में वे स्क्रीन पर जादू बुनने के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि फ़िल्म ‘लव एंड वॉर’ का ऐलान काफ़ी ख़ास अंदाज में किया गया था. जिसमें टाइटल पोस्टर पर फिल्म की लीड कास्ट का साइन था.यह वाकई बहुत अनोखा तरीका था ये बताने का कि फिल्म में इन स्टार्स को फाइनल किया जा चुका हैं. इस ऐलान के बाद से ही फिल्म को लेकर खूब चर्चा है. फ़िल्म को क्रिसमस 2025 के मौके पर थ्रिएटर्स में रिलीज किया जाएगा.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें