होम बॉलीवुड फिल्मों से छुट्टी लेंगे रणबीर कपूर

फिल्मों से छुट्टी लेंगे रणबीर कपूर

822
0

फिल्म फिल्म सुपर स्टार रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर इन दिनों दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज बना हुआ है. ये फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में रही है क्योंकि इसमें रणबीर, लेखक-निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर रहे हैं. फैन्स इन दिनों एक्टर से जुड़ी हर अपडेट के लिए उत्साहित हैं. अब फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही है. वैसे फैंस को परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिल्मों से एक्टर हमेशा के लिए दूरी नहीं बनाने वाले, बल्कि उनका ये ब्रेक कुछ ही वक्त का होने वाला है.

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करके उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. इस दौरान उन्होंने पुष्टि की कि वह अपनी बेटी राहा के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक्टिंग से लंबा ब्रेक ले रहे हैं. जहां रणबीर कुछ वक्त के ब्रेक की बात कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग करेंगी. वैसे बता दें कि राहा का जन्म 6 नवंबर, 2022 को हुआ था और ठीक इसी साल अप्रैल 2022 में जोड़े की शादी हुई थीं. ऐसे में दोनों शादी के कुछ ही महीने बाद पेरेंट्स बन गए. 

प्रशंसकों के साथ वर्चुअल चैट के दौरान रणबीर कपूर ने साझा किया कि वह ‘एनिमल’ के बाद किसी भी नई फिल्म की तैयारी में नहीं हैं. उनका सारा ध्यान अब राहा के लिए होने वाला है. एक्टर ने बताया कि वो अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण शुरुआती महीनों में बेटी राहा के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता सके थे. रणबीर कपूर ने जाहिर किया कि वो जल्द ही छुट्टियों पर जाएंगे और बेटी के साथ वक्त बिताएंगे. उन्होंने ये भी बताया कि उनके अगले 5-6 महीने घर में बेटी राहा संग बीतेंगे. 

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें