होम वायरल न्यूज़ बंटी और बबली 2 में डबल धमाल; रानी की बेटी आदिरा नहीं...

बंटी और बबली 2 में डबल धमाल; रानी की बेटी आदिरा नहीं देख पाती उन्हें रोते हुए!

443
0

यशराज फिल्म के यूट्यूब चैनल पर बंटी और बबली 2 का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि उसके प्रमोशन के दौरान लिया हुआ बताया जा रहा है जिसमें सैफ अली खान ने रानी मुखर्जी से उनकी बेटी आदिरा को लेकर सवाल पूछा कि “क्या कभी आदिरा ने उन्हें ऑनस्क्रीन देखा है या उनकी कोई फिल्म देखी है?” इसका जवाब देते हुए रानी मुखर्जी ने बताय कि आदिरा जब डेढ़-दो साल की थी तब उसने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी देखी थी.

सैफ ने रानी से पूछ ही लिया कि क्या कभी उनकी बेटी आदरा ने उन्हें ऑनस्क्रीन रोते हुए देखा है इस पर रानी ने बताया कि आदिरा को बंटी और बबली 2 दिखाने का प्रयास किया था प आदिरा रानी मुखर्जी को रोने की एक्टिंग करते हुए देखकर खुद ही रोने लगती हैं.पर आदिरा को रानी का स्क्रीन पर डांस और मस्ती करते हुए देखना पसंद है.

रानी मुखर्जी सैफ अली खान सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वारी स्टारर फिल्म बंटी और बबली 2 19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें – बदली मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज़ डेट; जानें कब दस्तक देगी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बधाई दो’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें